
- अधिकारियों ने परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, शाखा प्रबंधकों को दिए निर्देश
कोंच-उरई । आए दिन घट रहीं टप्पेबाजी और जेब तराशी की घटनाओं के अलावा लाकसभा चुनाव के भी दृष्टिïगत प्रशासन ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जहां भी उन्हें कमी नजर आई उसे दूर करने के लिए बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने बैंक प्रबंधन से कहा कि यद्यपि बैंकों की सुरक्षा में पुलिस जवान तो लगाए ही जाते हैं लेकिन बैंकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अपने निजी गार्ड रखें। किसी भी असहज और आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को कॉल करें।
लगभग रोज ही कहीं न कहीं चेकिंग अभियान चला रहे अधिकारियों ने बुधवार को बैंक शाखाओं का रुख कर दिया। एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ शीशराम सिंह, प्रभारी निरीक्षक एलएन त्रिपाठी ने पुलिस फोर्स के साथ स्टेट बैंक मुख्य शाखा, मंडी शाखा, सेंट्रल बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक में जाकर वहां बैठे ग्राहकों आदि से बात की और उनकी परेशानियां जानने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधन से बात कर सुरक्षा के लिए किए जाने बाले बंदोबस्त के बाबत पूछा। अधिकारियों को बताया गया कि पीएनबी और सेंट्रल बैंक शाखाओं में उनके निजी गार्ड नहीं हैं, इस पर उन्होंने निजी गार्ड रखने की सलाह दी। उन्होंने बैंक प्रबंधन को इस बात पर भी कड़ी निगाह रखने के लिए कहा कौन व्यक्ति अपना ज्यादा समय बैंक में गुजारता है, ऐसे लोगों को वहां नहीं टिकने देने की उन्होंने हिदायत दी। सीसीटीवी कैमरे बिल्कुल दुरुस्त रखने के लिए भी उन्होंने कहा।






Leave a comment