हमीरपुर। ललपुरा थाना क्षेत्र के कलौलीजार गांव में सूने घर में मृत मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है इसलिए बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। कलौलीजारी निवासी सुन्दर प्रजापति के बेटे गंगाराम 22 का शव सूने घर में पड़ा मिला। उसके भाई यमुना प्रसाद ने बताया कि भाई की शादी 9 माह पहले हुयी थी उसकी पत्नी 23 मार्च को मायके गयी थी। 25 मार्च को पत्नी को लिवाने ससुराल गया था लेकिन पत्नी नहीं आयी जिससे परेशान रहता था। घर के लोग खेतों में फसल की कटाई करने चले गये और शाम जब वापस घर लौटे तो गंगाराम अचेत मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंगाराम दो भाइयों में बड़ा था। थानाध्यक्ष का कहना है कि गंगाराम ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन किया है जिससे उसकी मौत हुयी है।






Leave a comment