कोंच-उरई । पिछले दिनों दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद फरार हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी को कैलिया पुलिस ने उसी के गांव में दबिश देकर दबोच लिया और जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि कैलिया थानांतर्गत ग्राम सेता में दो मार्च को एक दलित नाबालिग किशोरी को गांव का अंशू पटेल पुत्र प्रह्लाद उसके घर में घुस कर जबरन अगवा कर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद ग्राम सुनायां के एक खेत में छोड़ दिया था। किशोरी की मां ने संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 376, एससी/एसटी एक्ट तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर था। बुधवार को एसओ कैलिया लखन सिंह ने उसके गांव में जब दबिश दी तो वह पुलिस के हत्थे चढ गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a comment

Recent posts