माधौगढ़-उरई। सरकारी व्यवस्था की हेकड़ी कहें या अंधेरगर्दी कि नियमों को ताक पर रख कर खाद्यान्न गोदाम से कोटेदारों को तौले बिना ही राशन की उठान करवाई जा रही है। ट्रक से खाद्यान्न को सीधे कोटेदारों के ट्रैक्टर में लादा जा रहा है। जिसका खामियाजा अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता को भुगतना पड़ेगा। नियमानुसार खाद्यान्न का सत्यापन किया जाता है। उसके बाद तौल होती है, तख पट्टी बनाई जाती है। खाद्यान्न वितरण के समय तीन कॉपी बनाई जाती है। लेकिन सभी नियमों को ताक पर रख कोटेदारों को सीधी उठान कराई जाती है। मजबूरी में कोटेदार गोदाम प्रभारी के खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं। राशन कम निकलने पर कोटेदार आम जनता से वसूल कर अपना नुकसान पूरा करता है। कुल मिलाकर अप्रत्यक्ष रूप से गोदाम की अनियमितता का खामियाजा आम राशन धारक को उठाना पड़ता है। गोदाम प्रभारी सर्वेश साहू ने फोन नहीं उठाया जबकि उपजिलाधिकारी मनोज सागर ने कहा कि जांच करवाई जाएगी, अगर गोदाम पर अनियमितता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts