माधौगढ़-उरई। थाना माधौगढ़ के कुटरा निवासी महिला राममूर्ति (60वर्ष) पत्नी रामऔतार खेतों में मटर के शिला बीनते वक्त हार्वेस्टर की चपेट में आ गई। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई, आपसी समझौता का प्रयास कर मामले को निपटाने की कोशिश हो रही है।






Leave a comment