
- कबूतरा डेरा पर छापा पकड़ी दो सौ लीटर शराब, दो हजार लीटर लहन किया नष्ट
कोंच-उरई । प्रशासन ने अबैध शराब के खिलाफ मंगलवार की देर शाम बड़ी कार्यवाही की है। महेशपुरा रोड पर गिरवर नगर स्थित कबूतरा डेरा पर छापा मार कर दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है, साथ ही शराब बनाने के लिए गड्ढों और ड्रमों में सड़ाया जा रहा तकरीबन दो हजार लीटर लहन नष्टï कर दिया गया। डेरे पर रखे डश्मों में आग लगा दी गई, भट्ठियां तहस नहस कर दी गईं।
एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ शीशराम सिंह और तहसीलदार कौशल कुमार की अगुवाई में कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापा मारा जिससे वहां हड़कंप मच गया। पुलिस की गाडिय़ां देख वहां भगदड़ मच गई और डेरे में सिर्फ गिनी चुनी महिलाएं और बच्चे ही रह गए थे। प्रशासन ने वहां से दो सौ लीटर से भी अधिक कच्ची शराब बरामद कर ली तथा लगभग दो हजार लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। सीओ शीशराम सिंह ने बताया कि डेरे से एक महिला नैनावती पत्नी बर्फसिंह की भी गिरफ्तारी की गई है जिसके विरुद्घ 60डी, 63, 66ए आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई है। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी का कहना है कि वह हर दूसरे दिन कबूतरा डेरा पर छापा मारेंगे। किसी भी कीमत पर अबैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि कोंच में अबैध शराब निर्माण का एक बड़ा केन्द्र है यह कबूतरा डेरा जहां हजारों लीटर कच्ची शराब बना कर रोजाना बेची जाती है। हालांकि पिछले दो माह के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें इस कबूतरा डेरे पर कमोवेश आधा दर्जन बार छापा मार चुकी हैं और हर बार उसे भारी मात्रा में शराब और शराब में प्रयुक्त सामग्री मिली है लेकिन कबूतरा अबैध शराब निर्माण से तौबा करते नहीं दिख रहे हैं। इस दौरान एसआई दामोदर सिंह, प्रेमनारायण मिश्रा, बलबीर सिंह, सत्येद्र सिंह, शादाब, अजितकुमार सिंह, कुसुमलता तिवारी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment