
कोंच-उरई । चुनाव को लेकर जारी कवायद में बुधवार को अधिकारियों ने वाहनों की सघन चेकिंग की जिसमें चार पहिया वाहनों पर लगे राजनैतिक दलों के झंडों और स्टीकर्स के अलावा किसी भी तरह की लगी नेम प्लेट उतरवा दी। इन गाडिय़ों से जुर्माना भी बसूला गया और चुनाव दौरान आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की कड़ी हिदायत दी।
एसडीएम गुलाब सिंह, सीओ शीशराम सिंह, कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कई प्वाइंट्स मसलन स्टेट बैंक, चंदकुआ जैसे व्यस्ततम स्थानों पर चेकिंग की गई जिनमें खासतौर पर चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग में मुख्य फोकस इस बात पर रहा कि भारी मात्रा में धन या शराब का आदान प्रदान तो नहीं किया जा रहा है। हालांकि ऐसा एक भी मामला पकड़ में नहीं आया अलबत्ता कुछ वाहन ऐसे जरूर चेकिंग में फंस गए जिन पर पार्टी के झंडे, स्टीकर या रौब गालिब करने के लिए लगाई गई नेम प्लेट लगी मिलीं। ऐसे चार वाहनों पर से झंडे और नेम प्लेट उतरवा कर जुर्माना बसूला गया और आइंदा आचार संहिता का ईमानदारी के साथ पालन करने की हिदायत दी गई।






Leave a comment