उरई। माधौगढ़ थाना क्षेत्र में उड़न दस्ता की टीम ने बुधवार को चैकिंग के दौरान स्कार्पियो से मिली 73 हजार रुपये की रकम ब्यौरा न दे पाने के कारण जब्त कर ली।
गोपालपुरा रोड पर आज अंतर्राज्यीय सीमा के पास उड़न दस्ता टीम सक्रिय थी जिसमें अवर अभियंता दिलीप कुमार राजौरिया, माधौगढ़ थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कां. अजय प्रताप सिंह व इंद्रजीत सिंह शामिल थे। इस टीम को चैकिंग के दौरान स्कार्पियो नंबर एमपी 06 बी ए 1135 में बैठे अरुण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह निवासी कैलोर के पास से 73 हजार 155 रुपये की रकम मिली। जिसका वे संतोषजनक ब्यौरा नही दे सके। नतीजतन टीम ने रकम जब्त कर ली।
ध्यान रहे कि चुनाव आयोग ने 50 हजार रुपये से ज्यादा की नगदी साथ लेकर चलने पर श्रोत बताने का प्रावधान किया है। अगर रकम धारक इसमें चूंक जाता है तो उसकी रकम जब्त कर ली जाती है। इसी के तहत उड़न दस्ते ने अरुण कुमार की रकम जब्त कर ली।

Leave a comment

Recent posts