
-हिमांशु ठाकुर की रिपोर्ट
कदौरा-उरई । क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर एवं लोदीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इस मौके पर साथ चल रही टीम ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को गीत के माध्यम से भी जागरूक किया वही खंड शिक्षा अधिकारी ने लोदीपुर में मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई ।
चुनाव के इस महाकुम्भ में हर मतदाता को अवहेलनीय कर्तव्य की तरह मतदान का जज्बा भरने के लिए निर्वाचन आयोग के नुमाइंदे पूरा जोर लगाये हुए है । इसी कड़ी में मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम हरचन्दपुर व लोदीपुर में खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार की अगुवाई में बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक कर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया । एबीएसए ने इस मौके पर कहा कि पांच वर्षों के लिए अपना साफ सुथरा नेता चुनने के लिए 29 अप्रैल को मतदान जरूर करे क्योंकि अगर एक बार आप मतदान करने से वंचित रहे तो इसका खामियाजा पांच वर्ष तक भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर निधि सिन्हा, अरुण कुमार, शिवप्रसाद, रामपाल, बालेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद थे।






Leave a comment