
*
कोंच-उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देश पर तहसील कोंच में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी तहसीलदार कौशल कुमार होंगे और ये चौबीसों घंटे खुला रहेगा ताकि निर्वाचन संबंधी शिकायतों को सुन कर उनका निराकरण किया जा सके।
एसडीएम गुलाब सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र माधौगढ-219 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उरई-221 के लिए तहसील कोंच में कंट्रोल रूम बीआरसी कक्ष में स्थापित किया गया है। इसका प्रभार तहसीलदार कौशल कुमार के पास होगा और यह चौबीसों घंटे काम करेगा। कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्ट में लगाई गई है जिसमें दो दो कर्मचारी सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक तथा रात 10 से सुबह 6 बजे तक वे कंट्रोल रूम में बैठ कर प्राप्त होने बाली शिकायतों को वहां रखी गई शिकायत पंजिका में दर्ज करेंगे। कंट्रोल रूम में अमानत के कर्मचारियों प्रदीपकुमार, अरविंद झा, रवीन्द्रकुमार शुक्ला, मुन्नाखां, रामशंकर प्रजापति, नंदकुमार बारी बारी से ड्यूटी करेंगे।






Leave a comment