उरई। कदौरा पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का फंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं। उनके पास से चोरी की दो मोटर साइकिलों के अलावा देशी तमंचे और चोरी के जेवरात व चरस भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि आरोपितों जितेंद्र उर्फ जीतू अहिरवार और विक्रम अहिरवार निवासीगण सरसई थाना कुरारा जिला हमीरपुर को कदौरा क्षेत्र में चतेला मोड़ के पास मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूंछतांछ में आरोपितों ने बताया कि उनकी गैंग का मुखिया राजू श्रीवास्तव और नायब मुखिया रविंद्र खटीक हैं। चारों लोग बड़ागांव भेड़ी घाट पर मौरम के ट्रकों से लूटपाट के फिराक में थे पुलिस को देखकर राजू श्रीवास्तव और रविंद्र खटीक भाग निकले।
बरामद मोटर साइकिलें
आरोपितों से बरामद की गईं मोटर साइकिलों में यूपी 77 सी 8044 होरो होण्डा सीडी डीलक्स थी। जिसके संबंध में 27 मार्च को कालपी के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी मो. अकरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी दिन काशीरामपुर निवासी राजेश पटेल ने अपनी मोटर साइकिल यूपी 92 के 7820 की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। ग्राम ममना थाना जलालपुर जिला हमीरपुर निवासी राकेश कुमार के घर से इसी दिन एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक मंगलसूत्र और एक जोड़ी चांदी की पायल व कुछ रुपया चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
आरोपितों के कब्जे से यह सारा माल बरामद हो गया। इसके अलावा कारतूस सहित पांच तमंचे और 90 ग्राम चरस जब्त की गई। सुशंगत धाराओं में आरोपितों का चालान कर इनके फरार हुए साथियों की तलाश की जा रही है। पत्रकारवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश बहादुर सिंह व सीओ कालपी संजय कुमार शर्मा भी मौजूद थे।






Leave a comment