उरई। विकास भवन सभागार में गुरुवार को मंडलायुक्त कुमदलता श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की उनके साथ झांसी पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल भी थे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने ईवीएम और वीवी पैड प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया। नामांकन के लिए की गई वैरीकेटिंग व्यवस्था की जानकारी भी उन्होंने दी।
नगर मजिस्ट्रेट जेपी सिंह ने भारी और हल्के वाहनों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। कंट्रोल रूम पर शिकायतें दर्ज करने और उनके निस्तारण की जानकारी भी मंडलायुक्त ने ली। क्रिटिकल और बर्नेंविल बूथों की संख्या और वहां किये गये अतिरिक्त प्रबंधो के विषय में भी मंडलायुक्त ने पूंछतांछ की।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद, अपर आयुक्त त्रिभुवन विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।






Leave a comment