हमीरपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव में असलहाधारी बदमाशों ने बर्तन व्यापारी के परिवार केा बंधक बनाकर नगदी , जेवर , लूट लिया। व्यापारी जब तहरीर देने गया तो उसे टरका दिया गया। ममना गांव निवासी राधाकृष्ण गुप्ता रात में खाना खाने के बाद गैलरी में लेटे थे। रात 9 बजे तीन बदमाश उनके घर में घुसे, उनके सीने में तमन्चा लगा दिया। आवाज सुनकर बेटा राकेश दौड़कर आया तो उस पर भी तमन्चा लगा दिया। तीसरे ने दौड़कर कमरे में सो रही बहन कौशल्या को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। फिर तीनों को जमकर पीटा। बदमाश बक्शों के ताले तोड़कर लूटपाट किये। 8 हजार नगदी, सोने चांदी के जेवर लूटकर ले गये। जब वो पड़ोसियों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर दी तब दस बजे पुलिस मौके पर पहुंची। राकेश ने बताया कि तीन बदमाश अन्दर घुसे थे कुछ बाहर निगरानी कर रहे थे। बदमाशों ने मुंह में कपड़ा बांध रखा था। लोवर और हाॅफ पैन्ट पहने थे। लोगों ने बताया कि एक माह मेें चोरी की कई वारदातों के बाद यह बड़ी घटना हुयी है। पुलिस कभी गश्त पर नहीं आती। इन्सपेक्टर का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।






Leave a comment