उरई। एट थाने के नुनसाई में घरेलू कलह के कारण विवाहिता ने सलफास खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
एट थाने के ग्राम नुनसाई निवासी अरुण प्रताप सिंह की पत्नी रेखा (30वर्ष) ने शुक्रवार को दोपहर बाद पति से हुई कहासुनी के उपरांत विषाक्त खा लिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसी बीच उसका पति भाग निकला। लोगों ने डायल-100 पर सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस अस्पताल में उसे दाखिल कराने के लिए ले गई। रेखा और अरुण के बीच चार वर्ष पहले विवाह हुआ था।

Leave a comment

Recent posts