उरई। स्थानीय नगर पालिका में अध्यक्ष अनिल बहुगुणा के साफ-सुथरे तरीके से कार्य करने की शैली से बौखलाये निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा आये दिन अराजकता की स्थिति उत्पन्न की जा रही है जिससे तनाव चरमसीमा पार करता जा रहा है।
गुरुवार को पालिका कार्यालय में एक ठेकेदार की पिटाई करके फिर से दहशत का माहौल कायम करने की कोशिश की गई जिसके पीछे एक माननीय की शह बताई जा रही है। इस सिलसिले में एक पार्षद के पति को आरोपित किया गया है।
गंभीर घटना के बावजूद रात में जब पुलिस आरोपित नीरज राजपूत के खिलाफ मुकदमा लिखने को तैयार नही हुई तो हंगामा हो गया और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देने की नौबत आ गई। शुक्रवार को इस सिलसिले में नीरज राजपूत का पूरा चिटठा लेकर नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद से मिले तो स्वामी प्रसाद ने उन्हें मुकदमा दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उधर पेशबंदी के लिए खुद अध्यक्ष अनिल बहुगुणा और हमले के शिकार ठेकेदार अशोक सोनी के खिलाफ मारपीट व लूट की तहरीर नीरज राजपूत की सभासद पत्नी अर्तिका राजपूत ने पुलिस को दी है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाने के लिए कई महिलाओं के साथ कोतवाली और पुलिस कार्यालय में प्रदर्शन किया। जिससे पुलिस के सामने असमंजस पैदा हो गया है।






Leave a comment