लखनऊ। बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद की बैठक कानपुर रोड पर हिंद नगर स्थित साई पैलेस में अध्यक्ष महेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सदस्य मनोनीत होने पर डा. पवनपुत्र बादल को बधाई दी गई।
इस अवसर पर महेंद्र तिवारी ने डा. बादल को अभिनंदनीय व्यक्तित्व बताया। उन्होंने स्मरण दिलाया कि डा. पवनपुत्र बादल एतिहासिक राष्ट्रवादी विचारों की पत्रिका राष्ट्र धर्म के प्रबंध संपादक हैं। जिसके संपादक कभी स्वयं अटल बिहारी बाजपेयी रहे थे। बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी डा. बादल को बुंदेलखंड विकास बोर्ड का भी सदस्य बनाया जा चुका है। महेंद्र तिवारी ने कहा कि डा. बादल बुंदेलखंड के गौरव हैं। जिनके रचनात्मक कृतत्वों के कारण पूरे बुंदेलखंड को समूचे प्रदेश और देश में नई पहचान मिल रही है।






Leave a comment