माधौगढ़-उरई। विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह हरौली के गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में गांव-गांव में दौड़ने से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
रविंद्र सिंह हरौली की गणना इस क्षेत्र में अपनी दम के नेता के बतौर होती है। उनके असर को देखते हुए ही गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में अभी से उनके द्वारा शुरू किये गये जन संपर्क अभियान ने प्रतिद्वंदी दलों में खलबली मचा दी है।
रविंद्र सिंह हरौली शुक्रवार को कुरौंती, सल्तानपुरा, कैलोर आदि गांवों में पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका मत वहीं जायेगा जहां रविंद्र सिंह इशारा करेगें। उक्त ग्राम क्षत्रिय बाहुल्य माने जाते हैं। जिनमें रविंद्र सिंह के भ्रमण से गठबंधन की हवा चलने के आसार पैदा हो जाने के कारण इन मतों पर अपना एकाधिकार मानने वाली पार्टियों में परेशानी छा गई है।






Leave a comment