कोंच-उरई । सपा की युवा विंग में सक्रिय रह कर पार्टी के लिए लगातार अपनी सेवाएं देने बाले सभासद प्रतिनिधि छोटू टाइगर को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा का बड़ा सिला दिया गया है। सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्घार्थ यादव ने उन्हें युवजन सभा की कोंच नगर की कमान सौंपी है। छोटू को मिली इस जिम्मेदारी से पार्टी के युवाओं में प्रसन्नता की लहर है। छोटू ने भी कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। आसन्न लोकसभा को देखते हुए सपा के फं्रटल संगठन युवजन सभा ने युवाओं में पैठ बनाने के लिए छोटू के कंधों पर जिम्मेदारी डाली है।






Leave a comment