
कुठौंद-उरई । तहसील जालौन के विकास खण्ड कुठौंद के सैदपुर उबारी में एसडीएम भैरपाल सिंह ने बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण,पेयजल और छाया ब्यवस्था परखी । एसडीएम ने बताया कि उन्हे ऊपर से बताया गया है कि इस गांव में 2017 के विधान सभा चुनाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था जिसके चलते उन्होने यहाँ बूथ निरीक्षण के साथ ग्रामीणों के साथ बैठक की ।
बैठक में ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि 2017 के विधान सभा के चुनाव में इसलिए बहिष्कार किया था क्योकि तब तक हमारे गांव में बिजली नही थी और मुख्य सड़क जर्जर हालत थी । इसके बाद मतदान के दिन अधिकारियों ने चक्कर काटने शुरू कर दिये लेकिन ग्रामीण माननेको तैयार नही थे । 6 घंटे मतदान नही हुआ फिर एसडीएम ने ग्रामीणों की बात जिलाधिकारी से कराई । जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद वोटिंग शुरू की गई थी । 6 माह के अंदर ही तत्कालीन जिलाधिकारी ने गांव में बिजली जलवा दी । जर्जर सड़क भी दुरुस्त हो गई । ग्रामीणों ने एस डीएम को बताया कि आज के समय अब ग्रामीणों की कोई भी ऐसी समस्या नही है जिसके चलते मतदान न किया । जाए इस बार मतदान का प्रतिशत सबसे अच्छा होगा । एस डी एम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मतदान में कोई भी कोताही बर्दास्त नही होगी । आप लोग निर्भीक हो कर मतदान करे और किसी भी प्रकार का प्रलोभन कोई देता है तो आप मुझे अवगत कराएं ।
बैठक में लेखपाल कौशलेन्द्र,एस आई जितेंद्र सिंह,अधयापक महराज सिंह,प्रधान प्रतिनिध विपिन दीक्षित,गोपाल दीक्षित,ग्रामीण महेंद्र,राजनारायण,मोनू,ऋषिकेश,हाकिम सिंह,राजू सिंह,विनोद सिंह जगराम सिंह,अशोक कुमार,चन्द्रभान आदि ग्रामीण मौजूद रहे । सभी ने कहा ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रतिशत होगा ।






Leave a comment