
उरई। अर्जुन की तरह शत प्रतिशत मतदान के निशाने को साधे जिला प्रशासन ने शनिवार को सुबह चुनाव पाठशाला के नाम से विशाल इंदिरा स्टेडियम में शानदार जलसा किया । इसमें 10 हजार छात्र –छात्राओं ने भारत के नक्शे के रूप में श्रंखलाबद्ध होकर मनोहारी और भावपूर्ण दृश्यांकन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया । मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू के साथ मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव और परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष बघेल उपस्थित रहे । इस अवसर पर 10 हजार पौधे रोपित किए गए जिनके माध्यम से संदेश दिया गया कि जिस तरह ये पौधे आगे चल कर फले फूलेंगे उसी तरह नागरिकों के अनिवार्य मतदान से देश का लोकतंत्र फूले फलेगा ।

स्वीप के तहत आज स्थानीय इंदिरा स्टेडियम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अनूठी आयोजना मतदाताओं को आलोड़ित करने की दृष्टि से एतिहासिक साबित हुई । छात्र छात्राओं के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव तिरंगे का सजीव चित्रांकन , संदेशपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम और वृहत वृक्षारोपण के पटल पर मतदान के आवाहन का लेखांकन, सभी प्रस्तुतियाँ जितनी आकर्षण थी उतनी ही सारगर्भित भी दिखीं ।

चुनावी पाठशाला के हेड मास्टर की भूमिका निभाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने इस अवसर पर कहा कि वोट बेचने से बड़ा कोई पाप नहीं है । जो वोट बेचता है वह देश बेचने का अपराधी नहीं है । उन्होने बताया कि चुनाव आयोग ने अपना एप्प तैयार किया है जिस पर लोग वोट खरीदने के लिए शराब , रुपया और उपहार बांटने या वोटरों को आतंकित करने के प्रयास की जानकारी लोड कर सकते हैं । चुनाव आयोग उस पर सीधे कार्रवाई करेगा । स्वीप के प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने संचालन किया । जनपद के सभी अधिकारी, समाजसेवी और व्यवसायी कार्यक्रम में शामिल रहे ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों का जात-पात से ऊपर उठ कर अच्छे प्रतिनिधि को चुनने का आव्हान किया । उन्होने कहा कि जातिवाद और धर्मवाद से देश का बड़ा नुकसान हुआ है । यह बिडम्बना का विषय है कि लोग नारों और प्रचार से भी कुछ नहीं सीखते । उन्होने कहा कि देश को आज़ाद कराने के लिए हमारे पूर्वजों ने कितनी कुर्बानियाँ दी लेकिन लोग वोट के लिए लाइन में कुछ देर खड़े होना भी गवारा नहीं करते जबकि आज़ादी की हिफाजत के लिए मतदान जरूरी है ।
सौरभ रहे मुख्य आकर्षण
मीडिया जगत में राष्ट्रीय पटल पर अल्पायु में ही जोरदार परचम लहराने वाले लल्लन टॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी आज के कार्यक्रम में आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे । सौरभ इसी जनपद के गौरव हैं जो कि रविकान्त द्विवेदी चमारी के सुपुत्र हैं ।






Leave a comment