उरई। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के आला अफसर व्यस्त हो गये हैं। जिसका लाभ उठाकर माफियाओं ने जोर जबर्दस्ती से मौरम का अवैध खनन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों और प्रभावित किसानों के रोकने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।
उरई परगने के मौजा सिकरी व्यास में दबंग पटटेदार किसान के खेत से मौरम उठा रहे हैं। पीड़ित किसान अखिलेश कुमार ने अधिकारियों को शिकायत करके बताया कि इनकी जबर्दस्ती की वजह से उसके खेत की मेड़ पर खड़े पेड़ों को नुकसान हो चुका है। उसने रोका तो उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगे।
इतना ही नही रात में सिकरी व्यास के खंड संख्या 4 में पोकलेंड मशीनों से मौरम उठाई जा रही है जबकि इसका पटटा नही है। बताते तो यहां तक हैं कि इसमें परगना स्तर के अधिकारियों की भी मिली भगत है। एक अधिकारी के नाम से पांच ट्रक रोजाना भरे जाते हैं। रात भर अवैध खनन की आपाधापी से इलाका गूंजता रहता है।


निचले स्तर पर इसके खिलाफ सुनवाई न होने के चलते जनाक्रोश भड़क रहा है। ग्रामीणों ने जालौन टाइम्स के माध्यम से जनपद के ईमानदार जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर से अवैध खनन को रुकवाने और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। समाचार के साथ अवैध खनन की गवाही देती तस्वीरें मौजूद हैं। जिनमें पोकलेंड मशीनें नदी का सीना चीरती हुई नजर आ रही हैं।

Leave a comment

Recent posts