माधौगढ़-पहली अप्रैल से गेंहू खरीद शुरू होने को लेकर एसडीएम ने मंडी में समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। किसानों के गेहूं खरीद के लिए मंडी में 6 केंद्र हैं। जिन पर किसानों के गेहूं को सरकारी समर्थन मूल्य पर तौल कराई जाएगी। इस दौरान एसडीएम मनोज सागर ने केंद्र प्रभारियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंडी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी भी दी।
समीक्षा करते हुए एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों से कहा कि सरकारी समर्थन मूल्य 1840 रुपये है और छनाई/पल्लेदारी के लिए 20 रुपये तय किये गए। तय मूल्य में अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं केंद्र प्रभारियों की समस्याओं जैसे बाउंड्री न होने से खरीद किया गया गेहूं अन्ना जानवरों व सुअरों द्वारा बर्बाद किया जाता है। इस पर एसडीएम ने मंडी अधिकारियों से तत्काल बाउंड्री निर्माण का आदेश देते हुए चौकीदारों को अलर्ट रखने का आदेश दिया। केंद्र पर पानी और बिजली की व्यवस्था अतिशीघ्र करने का भी आदेश दिया।

Leave a comment

Recent posts