
लखनऊ । बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के तत्वावधान में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम 30 मार्च को समर्पण वरिष्ठ जन परिसर में उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राखी अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल, सुधा लिटौरिया, मंजु वैश्य, नवल तिवारी ,डॉ शिवमंगल सिंह ,शशांक अग्निहोत्री,देवकीनंदन आदि ने लोकगीतों की महफ़िल जमाकर तालिया बटोरी। ज्ञानेंद्र शर्मा, मेजर खरे, बनारसी प्रसाद , एम पी वैश्य , वी के शुक्ला, वी के श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता, एस के चतुर्वेदी सहित सैकड़ों बुन्देली लोग इस दौरान उपस्थित थे । इस अवसर पर पुस्तक विमोचन भी किया गया।
महेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने कार्यक्रम में परिषद को उच्चतम स्थिति पर ले जाने का संकल्प प्रकट किया । महेन्द्र भीष्म वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने स्वागत एवं के पी प्रजापति ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की व्यवस्था कैलाश जैन उपाध्यक्ष, दयाशंकर गुप्ता सचिव एवं जी एस गुप्ता कोषाध्यक्ष द्वारा संयोजित की गयी।







Leave a comment