उरई। जिले से हर रोज मिलावटी खोवा की बड़ी खेप खाद्य सुरक्षा विभाग की मिली भगत से बाहर निर्यात की जा रही है। रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने सीधी कार्रवाई कर मिलावटी खोवे का भारी जखीरा बरामद करके इसका भंडाफोड़ किया।
खाद्य पदार्थों में मिलावट का बाजार जिले में अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह की तैनाती के बाद से गर्म है। व्यापारियों के कई बार शिकायत करने के बावजूद ऊपर तक पैसा बंधा होने के कारण आज तक उनके खिलाफ कार्रवाई नही हो सकी।
इस क्रम में जिले में मिलावटी खोवे के व्यापार का गढ़ स्थापित हो चुका है जिसकी वजह से किसी दिन प्रदेश में जहरीली शराब की तरह जहरीला खोवा से मौतों का कांड घटित हो सकता है। सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह ने इसके मददेनजर चैकन्ना रवैया अपनाते हुए रविवार को अपने एक सूत्र से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड पर मिलावटी खोवा लेकर जा रही मारुति वैन को पकड़ लिया। इसमें ढाई कुंतल मिलावटी खोवा बरामद किया गया है। सुमित यादव नाम के आरोपित को इस प्रकरण में नामित कराया गया है। खोवा की जांच के लिए नमूना भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज होगा।

Leave a comment

Recent posts