उरई। नशा सनक जाने से एक शराबी ने आपा खोकर खुद को आग के हवाले कर दिया जिससे उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
माधौगढ़ थाने के नुनाइचा में जसवंत (44वर्ष) पुत्र शंकर शराब पीकर रोज उत्पात करने का आदी था। शनिवार को देर रात शराब पीने के बाद उसका अपनी पत्नी से जमकर झगड़ा हुआ। इसके उपरांत गुस्से में वह घर के ऊपर चढ़ गया जहां उसने मिटटी का तेल उड़ेलकर अपने को आग लगा ली। आग का गोला बनकर चीखता हुआ जब वह अपनी छत से कूंदा तो पूरा घर और मोहल्ला जाग गया। लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाकर उसे माधौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया जहां से रात में ही उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी डाक्टरों को उसकी हालत बेकाबू लगी। नतीजतन उन्होंने उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। झांसी ले जाते समय रास्ते में जसवंत ने दम तोड़ दिया।






Leave a comment