हमीरपुर। बिजली का बिल जमा कर बाजार जा रहे वृद्ध को दो टप्पेबाजों ने झांसा देकर बाईक में बिठाया उसकी जेब काट ली जिसमें 3500 रूपये थे ।ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा निवासी लल्लू कुशवाहा बिजली का बिल जमा करने मुख्यालय आये थे। इस्लामियां इण्टर काॅलेज के पा पहुंचने पर पीछे से आये दो बाइक सवारों ने उससे सुमेरपुर की रास्ता पूंछा , वृद्ध ने उन्हें रास्ता बताया तो उसे अपने साथ बाजार तक के लिए बाइक पर बिठा लिया । इसी बीच उसकी जेब काट ली और किंग रोड मंे उसे उतार दिया । वृद्ध ने जेब में हाथ डाला रूपये गायब थे वो बस स्टैण्ड आया जहां उसे टप्पेबाज दिखायी दिये । उसे देखकर टप्पेबाज भागने लगे । टैªफिक होमगार्ड ने उसे पकड़ लिया जनता ने धुनाई की । जिस पर उन्हेंाने वृद्ध के रूपये वापस कर दिये । पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया जो कि कानपुर देहात के शिवली गांव के रहने वाले हैं स्वदेश व सुरेन्द्र हैं।






Leave a comment