दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी के साथ-साथ दक्षिण की भी एक सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने बताया कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी और केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें। उन्होंने जोर देकर कहा कि दक्षिण भारत के तीन प्रांतों से यह मांग उठी थी कि राहुल साउथ की किसी सीट से चुनाव लड़ें। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड सीट को अपने चुनाव लड़ने के लिए चुन लिया।
उधर राहुल गांधी के दो सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुटकी ली है कि राहुल गांधी को अमेठी से हारने का डर है इसलिए उन्होंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।






Leave a comment