मैनपुरी। सेकुलर और वैज्ञानिक सोच के धनी समाजवादी पुरोधा मुलायम सिंह यादव सोमवार को हवन-पूजन के बाद नामांकन करेगें। जानकारी मिली है कि इसके पहले मुहूर्त भी जचवायां था जिसमें पंडित जी ने उनके लिए 1 अप्रैल की तिथि सबसे शुभ बताई थी।
सोमवार को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी की कलैक्ट्रेट में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेगें। इस अवसर पर उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पुत्र अखिलेश यादव भी उपस्थित रहेगें।
नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेगें। जहां उनके मजेदार भाषण का पूरे राजनैतिक गलियारे को इंतजार रहेगा।
मुलायम सिंह समाजवादी होते हुए भी किसी भाजपाई से कम संस्कारित नही हैं। मुहूर्त सुधवाने और हवन-पूजन के साथ नामांकन करके वे प्रगतिशील समाज को प्रभावी संदेश देगें।






Leave a comment