हमीरपुर। 50 फीसदी से कम मतदान वाले बूथों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है ।एैसे बूथेां को चिन्हित कर लिया गया है। इन बूथों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा। उपजिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कम मतदान वाले बूथेां पर मतदान बढ़ाने के विशेष प्रयास किये जायेंगें। मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा ताकि मतदाता अपने मत का अधिकार समझंें। लोकसभा 2014 के चुनाव में सबसे कम मतदान वाले 20 बूथ चिन्हि कर लिये गये हैं जो सबसे ज्यादा राठ विधानसभा क्षेत्र के हैं। चक अमरपुर 25.63 , पचखुरा खुर्द और टीहर 35.50 फीसदी , नेशनल मौदहा 37.9 , सरसेढ़ा माफ , बिरहट , उमरी , इस्लामपुर पूर्व में 38 फीसदी , जिगनौड़ा 40 , जिगनी 41 , ममना मध्य , गहुली , जीआईसी हमीरपुर , नेशनल मौदहा , जूनियर हाईस्कूल ममना , जूनियर हाईस्कूल जिगनी , प्राइमरी स्कूल पुरैनी दक्षिण में 46 फीसदी मतदान हुआ है।






Leave a comment