
उरई। चुनाव के कारण आम नागरिकों को निहत्थे किए जाने की वजह से सशस्त्र बदमाशों ने माधौगढ़ थाने के कुरौती गांव में रविवार की रात कहर ढा दिया । बदमाश एक युवक को गोली मार कर लाखों रुपए की नकदी और जेवर लूट ले गए । घटना के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया है । पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद छानबीन के लिए स्वयं मौके पर पहुंचे । पीड़ित गृहस्वामी के कहने से गांव के ही एक युवक को हिरासत में ले कर पूंछतांछ की जा रही है ।
हथियारों से लैस आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बीती रात कुरौती में धावा बोलते हुए पहले इन्द्रभान सिंह के घर को निशाना बनाया जहां से वे हजारों रुपए के जेवर तड़ने के बाद प्रमोद की दुकान की गोलक उठा ले गए जिसमें 3-4 हजार रुपए पड़े थे । सबसे ज्यादा कहर उन्होने निर्वेन्द्र सिंह के घर में बरपाया ।
उनका घर निर्माणाधीन है । बदमाश जैसे ही घुसे उनकी चहलपहल से गृह स्वामी की नींद खुल गई । उन्होने शोर मचा कर घर के सारे लोगों को जगा दिया । उनका साला भानु निवासी मझगवा कोतवाली राठ जिला हमीरपुर भी अपनी पत्नी आरती के साथ उनके घर में ठहरा था । उसने बदमाशों को लूटपाट से रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने खूंखार तेवर अख्तियार कर लिए और उसे गोली मार दी । इसके बाद आरती के 2 सूटकेस उठा कर फायरिंग करते हुए निकल गए । निर्वेन्द्र सिंह के घर से 3 लाख रुपए की नकदी और 4 लाख के जेवर लूटे जाने की जानकारी दी गई है ।
पुलिस को मिले 3 खोखे
पुलिस ने मौके से 3 चले हुए कारतूसों के खोखे बरामद किए । ग्रामीणों के मुताबिक बदमाशों ने कम से कम 5 फायर किए जिससे दहशत छा गई । ग्रामीणों के असलहे चुनाव के कारण पुलिस ने जमा करा लिए थे । गांव के लोग निहत्थे हो जाने की वजह से बदमाशों के मुकाबले का साहस नहीं कर पाये ।
हालांकि पुलिस अधीक्षक ने युवक को गोली लगने के अलावा यह महज साधारण चोरी की घटना है । रात को 3.20 पर वारदात की गई थी और साढ़े 4 बजे क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार और प्रभारी निरीक्षक राम सहाय पहुंच गए थे । फिर भी जांच के लिए फील्ड यूनिट को भेजा गया है । सर्विलान्स टीम को भी जांच में लगाया है ।







Leave a comment