
माधौगढ़- उरई । माधवगढ़ में बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया,वहीं प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण से कार्यालय में पूजा अर्चना की । उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि कुँवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल देश के गड्ढे भरे हैं, विकास के लिए इस बार सरकार बनानी जरूरी है। लोकसभा संयोजक राजेश सिंह सेंगर ने कहा नरेंद्र मोदी ही ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका विश्व के देश अनुसरण करने में लगे हुए हैं । पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर ने कहा कि कार्यकताओं के परिश्रम से भाजपा की जीत सुनिश्चित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतेंद्र भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष ने की तो कार्यक्रम का संचालन प्रिन्स द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में ब्रजभूषण सिंह मुन्नू पूर्व जिलाध्यक्ष, अनुरुद्ध मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह सेंगर, ज्योतिष सिंह, महेश पतराही, अमित बादल, राजकिशोर गुप्ता,बंटी नेता कार्यलय प्रभारी,बंधन द्विवेदी,छोटे राजू हरौली,राजपाल सिंह,गजेंद्र राजपूत,अमरनाथ शर्मा,दयाशंकर वर्मा,अवनीश सिंह,कमलापति कुशवाहा,राघवेंद्र व्यास,डिम्पल नदीगांव,अरविंद राठोर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि,राममोहन पहलवान,मांडवी शर्मा,रामदास दीक्षित आदि थे।






Leave a comment