सिरसा कलार-उरई । बता दे कि सिरसा कलार में बंदरों के आतंक से आये दिन कोई न कोई जख्मी होता है।

सिरसकलार निवासी लोकेंद्र शाह  पुत्र फूल शाह (24 वर्ष )आज सुबह अपने लेंटर पर रखे गेहू की रखवाली कर रहा था । इतने में बंदर आ गए और जैसे ही लोकेंद्र साह ने भागना चाहा वैसे ही बंदर उनके ऊपर झपट पड़े । लोकेंद्र शाह जल्दी में भागे ओर लैंटर से नीचे गिर पड़े । गिरने से दाहिने हाथ मे दो जगह हड्डी टूट गईं । तुरंत बड़े भाई करूणाकर उन्हे  लेकर भागे और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts