मुरैना से बी एस पी हरियाणा के उद्योगपति के लिए राम लखन का टिकट काटेगी

 

मुरैना (मध्यप्रदेश ) । हरियाणा के उद्योगपति करतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को  मुरैना आ कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली । इसके बाद बसपा का लोकसभा प्रत्याशी बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं । सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को डा. रामलखन सिंह के स्थान पर करतार सिंह भड़ाना की हो सकती है घोषणा । बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक। डॉ रामलखन सिंह 4 बार भिंड से भाजपा के सांसद रह चुके हैं । उनका पुत्र भिंड से बसपा का विधायक है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts