श्री बाबा दयाल दास इंटर कालेज एेकों की प्रबंधन कमेटी का चुनाव संपन्न

कुठौंद। श्री बाबा दयाल दास इंटर कालेज एेकों का प्रबंधन कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक कौशल किशोर गुर्जर ने बारह सदस्यीय निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की।

गौरतलव है कि श्री बाबा दयाल दास इंटर कालेज एको का पहला कमेटी का चुनाव 19 64 में हुआ था जिसमें निर्विरोध प्रबंधक लालाराम यादव चुने गए थे। इस बार मान सिंह कुशवाहा को कालेज के 85 सदस्यों ने एकजुटता दिखाकर पुन: निर्विरोध प्रबंधक चुना और उप प्रबंधक राकेश किरण मिश्रा को तथा अध्यक्ष त्रिवेणी दीक्षित, उपाध्यक्ष महाराज सिंह यादव, कोषाध्यक्ष शोभाराम कुशवाहा, उपाध्यक्ष महाराज सिंह कुशवाहा अधिवक्ता को चुना गया। प्रमुख सदस्यों में रामशंकर कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, पंचम कुशवाहा, गंगाराम कुशवाहा, रामस्वरूप कुशवाहा को बारह सदस्यीय टीम में चुना गया। इस दौरान पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, जिला पीटीआई कमेटी अध्यक्ष अभिनव दीक्षित, प्रधानाचार्य एेकों अश्विनी कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a comment

Recent posts