अवैध कब्जे हटाने गई टीम से दबंगों ने की गालीगलौज

 

फोटो परिचय–मौजूद अधिकारी।28उरई5।

कालपी। शुक्रवार को कदौरा विकास खंड की बरही ग्राम पंचायत के मजरा देवपुरा में उस समय हडक़ंप मच गया जब खेल के मैदान व पंचायत घर की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाने के लिए प्रधान रोहन सिंह, सचिव अर्चना व लेखपाल आनंद मंगल गौतम पहुंचे और जगह की नाप कर गड्ढे खुदवाने के लिए मजदूरों को लगाया। मजदूर गड्ढे खोद रहे थे उसी समय गांव के ही निवासी आधा दर्जन दबंग कब्जे धारक आए और मजदूरों को गड्ढे खोदने से मना करते हुए गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। दबंगों द्वारा गालीगलौज से हडक़ंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह ने अवैध कब्जा किए कब्जे धारकों को जमकर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी जिस पर कब्जे धारक वहां से रफूचक्कर हो गए। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि कब्जा धारकों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कब्जा हटवाकर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। शासन द्वारा देवपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत घर प्रस्तावित है जिसके निर्माण के लिए जगह की नाप कर उसमें गड्ढे खोदे जा रहे थे। कब्जे की शिकायत उपजिलाधिकारी कालपी सुनील कुमार शुक्ला को भी दे दी है। इस मौके पर एसआई अखलेश वर्मा, जेई अमित मिश्रा, आंगनबाड़ी पुष्पा राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

 

 

Leave a comment

Recent posts