कालपी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई द्वारा कालपी नगर में आईटीआई चलो अभियान को लेकर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं ने तकनीकी शिक्षा के लिए अभिभावकों को विद्यालय के समय पर आकर अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा दिलाने की जानकारी हासिल करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान वार्ड के सभासद अरविंद यादव ने जागरूकता रैली का जलपान कराकर स्वागत किया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई द्वारा कालपी के राजघाट में संचालित आईटीआई के एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राओं ने आईटीआई चलो तथा आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर जागरूकता रैली निकालकर छात्र छात्राओं व अभिभावकों को जागरूक किया। इस दौरान आईटीआई कालपी के फोरमैन रवि प्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि आईटीआई बच्चों में औद्योगिक शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प है जहां विद्यार्थियों को औधोगिक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वह अपना भविष्य संवार सकते हैं। यह आप सभी लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि कालपी जैसे शहर में यह शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि आनलाइन आवेदन की तिथि 18 जून 2019 से 12 जुलाई 2019 तक है। समय से इसका लाभ जरूर उठाएं। यह जागरूकता रैली नगर के राजघाट स्थित आईटीआई से नगर के विभिन्न मोहल्लों में निकाली गई। इस दौरान वार्ड के सभासद अरविंद यादव ने जागरूकता रैली में शामिल लोगों को जलपान कराकर स्वागत किया। इस दौरान प्रमुख रूप से आईटीआई के फोरमैन रवि प्रकाश त्रिवेदी, अनुदेशक राघवेंद्र प्रताप सिंह, सभासद अरविंद यादव, सुधीर कुमार,भोला प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अशोक गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में आईटीआई के शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

 

 

Leave a comment

Recent posts