जालौन। शादी समारोह में काम करने वाले मजदूरों को काम कराने के बाद ठेकेदार द्वारा मज़दूरी न देने की मजदूरों ने शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। मजदूरों ने पुलिस से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है।

महिला मजदूर मीरा बाथम, राजकुमारी, किरण देवी, पूजा, पायल तथा रामजी, राहुल, खिल्लन निवासीगण धनौरा कला ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को देकर कहा है कि हम लोग शादी विवाह में खाना बनाने तथा सब्जी छीलने काटने समेत अन्य काम करते हैं। ठेकेदार रमेश कुमार तथा विनीत कुमार ने उनसे तीन शादियों में लगातार काम करवाया है जिसकी मजदूरी लगभग सत्रह हजार रुपए बनती है जिसे ठेकेदार नहीं दे रहे हैं तथा पैसा देने में आनाकानी कर रहे हैं। मजदूरों ने पुलिस से मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। उपनिरीक्षक स्वामीनाथ पांडेय ने  बताया है कि ठेकेदार को बुलाया गया है। पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a comment

Recent posts