कुठौंद। कस्बा कुठौंद स्थित बड़ी मस्जिद व नूरानी मस्जिद पर हजारों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी और जगह जगह कुर्बानी भी हुई। थाना कुठौंद पुलिस मुस्तैदी से निगरानी करती रही।
ईद का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाकर खुदा के प्रति शुक्रिया अदा किया गया। अकीदतमंदों ने मस्जिद में नमाज अदा की। तत्पश्चात ईद उल जुहा की नमाज के बाद प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा सीधे मस्जिद पहुंचे तथा लोगों से गले मिले तथा ईद की मुबारकबाद दी। बाद में उन्होंने बच्चों को मिठाई बांटी। प्रभारी निरीक्षक दीपक मिश्रा ने कहा कि ईद का पर्व हमें आपसी सद्भाव एवं सामंजस्य से रहने की सीख देता है। हिंदू मुस्लिम कोई भी धर्म हो हमें एक सूत्र में बांध कर आपसी सद्भाव का संदेश देता है। मस्जिद में मुस्तैदी के साथ उप निरीक्षक अतुल कुमार, एसआई रामविनोद, एसआई राकेश कुमार, महिला कांस्टेबिल वंदना, रागिनी, अर्चना, विनीता पाल, शांति राजपूत, कांस्टेबिल अखिलेश कुमार, अजय नायक, प्रमलेश कुमार, रघुवंश सिंह, मस्जिद के चारों ओर कड़ी मुस्तैदी से खड़े रहे। उपनिरीक्षक अतुल कुमार ने बच्चों को मिठाइयां बांटी व हाथ मिलाकर ईद मुबारक की बधाई दी।







Leave a comment