फोटो परिचय–नवागंतुक सीओ।13उरई7।
माधौगढ़। नवागंतुक क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने सर्किल की कमान संभालते ही स्पष्ट संदेश दे दिया कि किसी भी सूरत में अपराधों को नहीं पनपने दिया जाएगा। इसके अलावा बैंकों के पास टप्पेबाजी की घटनाओं पर संजीदा होते हुए जल्द बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाने की बात कही।
2015 बैच के सीओ राहुल पांडेय की माधौगढ़ में दूसरी तैनाती है। इसके पहले वह बस्ती जिले में हरैया सर्किल में तैनात थे। अपनी कार्यशैली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो को एक्टिव कर स्कूल,कालेज और कोचिंग सेंटरों पर नजर रखवाई जाएगी ताकि अराजकतत्वों को सबक सिखाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने रेंढऱ थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि मप्र सीमा जुड़ी होने से यहां अपराध होने की संभावना ज्यादा रहती है जिसके लिए डायल 100 की केवल एक गाड़ी होने से परेशानी है जिसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल एप पर मिलने वाली महिला शिकायतों के जल्द निस्तारण के लिए सभी थानाध्यक्षों को कहा गया है। सर्किल में 51 शिकायतें पेंडिंग हैं। सीओ राहुल पांडेय ने लोगों से अपील की है कि उनके आसपास कोई आपराधिक स्थिति नजर आए तो उन्हें बताएं। उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जाएगी।







Leave a comment