
बृजेश उदैनिया के साथ विवेक मिश्रा
जालौन। करवा चौथ पर बाजार में रौनक बढ़ी। करवा चौथ पर साड़ी श्रृंगार के सामान के साथ साथ सोने चांदी के जेवरात की खरीददारी की गई।
गुरुवार को करवा चौथ के व्रत पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ सुहागन महिलाये उपवास व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु के लिए मनाती है। पूरे दिन उपवास रखकर बगैर पानी की बूंद पिया रात में चंद्रमा की पूजा अर्चना कर उसको समाप्त करती हैं। आज के दिन महिलाएं अपने पति की पूजा अर्चना करती हूं। इससे पति की उम्र बढ़ती है। लेकिन इसके लिए भी पति को अपनी जेब खाली करानी पड़ती है। महिलाये साड़ी श्रृंगार का सामान तथा सोने चांदी के आभूषण आदि को पहनकर पूजा अर्चना करते हैं। करवा चौथ को लेकर आज बाजार में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही थी। साड़ी की दुकान पर करवा की दुकान के अलावा आभूषण की दुकान पर भीड़ एकत्रित हो रही है। काफी दिनों से सुस्त पड़ी बाजार में आज अचानक रौनक लौट आई। दुकानदार ग्राहकों को देखकर खुश नजर आ रहे थे।






Leave a comment