बृजेश उदैनिया के साथ विवेक मिश्रा
जालौन। पुलिस पर अपराधियों की सहायता करने का आरोप पीड़ितों ने लगाया। पीड़ितों ने तहसील दिवस पर पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र। मांडरी निवासी देवकी ने तहसील दिवस के आयोजन में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के दबंगों द्वारा उसकी पत्नी माया देवी पुत्री रोहिणी के साथ 29 सितंबर को मारपीट कर दी जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी गई लेकिन पुलिस ने अपराधियों से मिलकर उन्हें खुला संरक्षण दिया हुआ है जिससे उनके हौसले बुलंद है। यही आरोप गिन्नी उर्फ राजकुमार निवासी जालौन ने पुलिस पर लगाते हुए कहा कि वह गरीब तथा असहाय है तथा होटलों पर रहकर वह अपना भरण-पोषण करता है। वहां कुछ दुकानदार उसके साथ मारपीट करते हैं। इसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस से की लेकिन पुलिस द्वारा आज तक उसको कोई सहायता नहीं कराई गई तथा वह आरोपियों से मिलकर उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं।






Leave a comment