लखनऊ। डीआईजी स्थापना एवं कार्मिक डा. राकेश शंकर को एक और अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई है। रिटायर डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये पुलिस सुधार आयोग में डीआईजी डा. राकेश शंकर को सचिव नियुक्त किया गया है।
पुलिस नियमावली के बेहतरीन जानकार होने के साथ-साथ डा. राकेश शंकर नवाचार के भी धनी हैं। शासन ने उनकी क्षमताओं को देखते हुए हाल में उन पर भरोसा बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सुधार आयोग के सचिव का दायित्व सौंपा जाना इसी की बानगी है।
पुलिस सुधार आयोग का दफ्तर मुख्यमंत्री के नये सचिवालय लोक भवन में स्थापित किया जा रहा है। अभी दफ्तर को सुसज्जित करने की कार्यवाही चल रही है। दफ्तर सुसज्जित होते ही पुलिस व्यवस्था के सुचारू अध्ययन के लिए नियमित बैठक प्रारंभ कर दी जायेगी।







Leave a comment