कुठौंदा (उरई) l भारतीय गणराज्य के पहले उप- प्रधान मंत्री “लौह पुरुष” सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती प्राथमिक विद्यालय कुठौंदा विकास खंड डकोर में बड़े धूमधाम से मनाई गयी l भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रणेता, विख्यात बैरिस्टर, बारदोली व खेडा आंदोलन से जन जन के ह्रदय में स्थान बनाने बाले व स्वतंत्र राष्ट्र को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने बाले  जन नायक सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिक विद्यालय कुठौंदा में किया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात योग –गुरु व हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामप्रकाश द्विवेदी जी, विशिष्ट अतिथिगण सहायक खंड विकास अधिकारी – (पंचायत) विकास खंड डकोर श्री बलबीर सिंह जी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा कार्यवाह  श्री बलबीर सोनी जी, आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक व स्वर्णकार युवा क्रांति मंच उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीनदयाल “काका” जी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के बुन्देलखंड अध्यक्ष श्री मनोज सोनी सहित गणमान्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई l कार्यक्रम का शुभारम्भ अथितिगणों द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता की आराधना, वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया l माँ सरस्वती, भारत माता की वंदना के साथ लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर मालार्पण किया गया l अतिथिगणों का स्वागत व अभिनन्दन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार स्वर्णकार के साथ साथ विद्यालय के समस्त अध्यापकों व बाल संसद एवं मीना मंच के छात्र / छात्राओं ने उत्साह व जोश के साथ किया गया l बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए l विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती शिवा दीक्षित व श्री मनोज कुमार गुप्ता ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र के वारे में बताकर बच्चों को भारत की एकता व अखंडता के महत्त्व को समझाया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बुन्देली लोक परंपरा की शान प्रमुख लोक नृत्य “ दीवारी नृत्य ” ढोल मंजीरे के साथ प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों का भी मन मोह लिया l कुशल व प्रशिक्षित नर्तकों की तरह प्राथमिक विद्यालय  के कक्षा 02 के छात्र सत्यम पाल, कक्षा 04 के छात्र शिवम, कक्षा 05 के  छात्र ऋतिक के साथ साथ निशा, रिया, स्नेहा, साक्षी आदि छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार स्वर्णकार ने किया l राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शाखा कार्यवाह श्री बलबीर सोनी जी ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए, बल्लभ भाई पटेल के सरदार बनने की कहानी बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर, श्री सोनी ने सरदार पटेल की तरह मजबूत इरादा रखने वे देशप्रेमी बनने की शिक्षा बच्चों को दी l आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्री दीनदयाल “काका” ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम में सरदार पटेल के योगदान को याद कराया l खेड़ा आन्दोलन, बारदौली सत्याग्रह से लेकर अखंड भारत के सपने को साकार करने के लिए 560 से अधिक देशी रियासतों के एकीकरण के सम्बन्ध में बच्चों को अत्यंत रोचक तरीके से बताया l कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी – पंचायत, विकास खंड डकोर श्री बलबीर सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों के एकता व अखंडता के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला l ए डी ओ- पंचायत श्री बलबीर सिंह जी ने सरदार पटेल के छात्र जीवन में गलत रीतियों व शोषण की परम्पराओं के विरोध करने के साहस व दृढ़ता के वारे में बच्चों को उनके जीवन की विभिन्न रोचक घटनाओं के माध्यम से विस्तार से बताया l
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को फल वितरण किये गए l कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार स्वर्णकार, सहायक अध्यापक श्री मनोज गुप्ता, श्रीमती उमा माहेश्वरी, श्रीमती शिवा दीक्षित, सुश्री नुजहत परवीन, सहित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री शिव कुमार वर्मा, सफ़ाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री श्री आशीष सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे l
Attachments area

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts