
कालपी/सिरसा कलार। तहसील सभागार में गुरुवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रय एकता दिवस के रूप में मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। वहीं सीओ संजय शर्मा ने कोतवाली कालपी में जवानों को अखंड भारत की एकता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई।
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोलते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री बने। उन्होंने बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया। सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने उन्हें सरदार की उपाधि दी तथा बंगाल, जूनागढ़ व कश्मीर रियासतों को देश में जोडऩे का विशेष योगदान दिया था। उन्होंने विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें देश का महान नेता बताया। उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम राकेश द्विवेदी, रविंद्र सिंह एड., अशोक श्रीवास्तव, भोला बाबू पुरवार, अशोक पांडेय, रामदत्त बाबू सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कोतवाली परिसर में पुलिस उपाधीक्षक संजय शर्मा ने जवानों को देश की एकता व अखंडता को अक्षुण बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शपथ लेने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद्र पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, रणवीर सिंह, मनोज कुमार सैनी व दीवान अमर सिंह, शिवकुमार रावत, विपिन सिंह, जसविंदर, धीरेंद्र कुमार, रितेश आदि समस्त जवान व महिला आरक्षी मौजूद रही।
सिरसा कलार संवाददाता के अनुसार सिरसा कलार थाने में देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई तथा सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।






Leave a comment