कदौरा। कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद गांवों में डीजे का प्रचलन बंद नहीं हो रहा है। क्षेत्र में छटी प्रोग्राम में बज रहे डीजे में डांस को लेकर युवकों में विवाद हो गया। नौबत लात जूते तक पहुंचने पर दो लोगों के सिर फूट गए तभी ग्रामीणों द्वारा डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने डीजे कब्जे में लेकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया जिनका सुबह शांतिभंग में चालान किया गया।थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम परौसा में बुधवार की रात ग्रामीण शिवमंगल के यहां छटी प्रोग्राम में डीजे बज रहा था जिसमें कुछ लोग नशे की धुन में हुड़दंग मचाने लगे। वहीं डीजे वाले बाबू मेरा गाना लगा दे की जिद में दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर लात जूता होने लगा। बाद में ग्रामीण द्वारा डायल 100 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा विवाद में घायल दो लोगों सहित अन्य दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं डीजे भी कब्जे में ले लिया गया। वहीं थाना पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर डीजे थाना में रखवा लिया गया। साथ ही दोनों पक्षों रमेश व महेश सहित शिवमंगल व रामदयाल का धारा 151 के तहत शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
इसी गांव में चंद दिन पहले भी छटी कार्यक्रम में रात भर डीजे में नौटंकी चली थी फिलहाल रोकथाम के बावजूद अभी डीजे प्रचलन में अक्सर विवाद स्थिति होती देखी जाती है।
इसी गांव में चंद दिन पहले भी छटी कार्यक्रम में रात भर डीजे में नौटंकी चली थी फिलहाल रोकथाम के बावजूद अभी डीजे प्रचलन में अक्सर विवाद स्थिति होती देखी जाती है।





Leave a comment