कोंच (जालौन) भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) इकाई-कोंच के रंगकर्मियों को रंगकर्म की बारीकियां एवं गुर सिखाने मुम्बई के थिरेटर प्रशिक्षक कोंच आएंगे।
उक्त आश्य की जानकारी देते हुए इप्टा सचिव पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि इप्टा के “सितारों से संवाद” कार्यक्रम के तहत मुम्बई के थिरेटर ग्रुप के प्रशिक्षक पुनीत नामदेव इप्टा रंगकर्मियों की क्लास लगाएंगे। इसके साथ ही फ़िल्म निर्माता एवं लेखक अर्जुन रायकवार,मनु द डॉटर जैसी फिल्मों में सिंगिंग करने वाले अभिनेता पवन, गायिका नन्दनी भी रंगकर्मियों के साथ संवाद कर दोस्ताना अंदाज में आगे बढ़ने के टिप्स और रंगमंच व सिनेमा के विभिन्न जरूरी विषयो पर प्रकाश डालेंगे।
इप्टा सचिव ने बताया कि आगामी रविवार 3 नवम्बर 2019 को यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
|
ReplyForward
|







Leave a comment