
कदौरा। क्षेत्र ग्रामीणांचल में दिनदहाड़े सूने घर का ताला चटका कर बक्से में रखे नगदी व जेवर चोरी कर लिया गया। घर लौटे किसान परिवार द्वारा हालत देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर 100 पुलिस को जांच करते हुए घर के पीछे चोरी का एक मोबाइल पड़ा मिला। वहीं अन्य माल लेकर चोर फरार हो गए।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम कुंआखेड़ा निवासी किसान सुरेंद्र पाल द्वारा गुरुवार की शाम 100 पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी गई एवं मामले में बताया कि वह दिन में खेत में परिवार सहित बाजरा काटने के लिए गया हुआ था एवं घर में ताला लगा हुआ था तभी शाम को चार अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोडक़र अंदर बक्से में रखी तीस हजार की नगदी व पायल, मोबाइल, मंगलसूत्र आदि सामग्री चोरी कर ली गई। घर लौटने पर घटना की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल मामले की जांच पड़ताल की गई जिसमें पुलिस को घर के समीप खंडहर में चोरी का एक मोबाइल पड़ा मिला एवं अन्य सामान का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण किसान द्वारा संदेह को लेकर पुलिस से चर्चा की गई। गुप्त सूत्रों के मुताबिक उक्त घटना में किसी गांव के ही अराजकतत्व का हाथ होने की आशंका जताई गई है।






Leave a comment