
जालौन। इंटर कालेज में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाएं। शिक्षक समय से विद्यालय आकर छात्रों को पढ़ाएं। यह निर्देश एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने छत्रसाल इंटर कालेज के औचक निरीक्षण के दौरान अध्यापकों को दिए। इसके अलावा एसडीएम ने जालौन बालिका इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया।
गुरुवार की सुबह एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज का निरीक्षण किया। वह सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर विद्यालय पहुंचे जहां अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर देखने पर पता चला कि इंटर कालेज में 6 प्रवक्ता, 18 सहायक अध्यापक, 4 लिपिक व 10 परिचारक कार्यरत हैं जिसमें प्रवक्ता यशवंत राय, सहायक अध्यापक हनुमान राय, रविप्रताप सिंह, लिपिक दिगंबर पाल, परिचारक भुवनेश सिंह अनुपस्थित मिले। इसके अलावा पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष छात्रों की कम उपस्थिति देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने प्रधानाचार्य राकेश निरंजन को निर्देश देकर कहा कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाएं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए कम समय बचा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अध्यापक समय से विद्यालय आएं। इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट पर एसडीएम जालौन बालिका इंटर कालेज निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां अध्यापक उपस्थित पंजिका देखने पर प्रवक्ता अनीता सिंह, पूजा विश्वकर्मा, अर्चना कुमारी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमित कुमार अनुपस्थिति मिले। प्रधानाचार्या कृष्णश्री गुप्ता ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापक अवकाश पर हैं एवं परिचारक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गया है। पंजीकृत छात्राओं के सापेक्ष छात्राओं की संख्या कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के उपरांत एसडीएम ने बताया कि प्रधानाचार्यों को छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेजी जा रही है।






Leave a comment