कदौरा। गांव निवासी एक युवक पर दो अलग अलग ग्रामीणों द्वारा धमकी देने सहित घर में घुसने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम नाका निवासी रामशंकर पुत्र हीरालाल द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि बुधवार की रात वह अपने ट्यूबबेल पर बैठा था तभी ग्रामीण छोटे पुत्र महेश्वरीदीन जबरन उससे रुपए मांगते हुए गालीगलौज कर धमकी देने लगा। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। वहीं ग्रामीण संतोष पुत्र गोरेलाल द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि गुरुवार की सुबह चार बजे उसके घर में बहू अकेली थी तभी उक्त आरोपी घर में चोरी की नियत से घुस गया। खटपट की आवाज सुनकर जागी तो आरोपी बहू को धमकाते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले में जांच कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।






Leave a comment