
कदौरा। बालू घाट चालू होते ही क्षेत्र में पहुंचे ट्रकों के हुजूम ने चार किमी. लंबा जाम लगा दिया जिससे आसपास के गांवों के रास्ते जाम हो गए। वहीं गांवों के रास्ते प्रभावित होने से ग्रामीण समस्याओं से जूझने को मजबूर हैं। बताते हैं कि भेंड़ी घाट पहुंचने के दोनों रास्तों पर करीब छह से सात सौ ट्रक खड़े हैं। जाम में निकलने को लेकर एक ग्रामीण व ट्रक चालक में विवाद हो गया।
वर्तमान में चालू भेंड़ी घाट पर बालू भरने के लिए तीन दिनों से बड़े पैमाने पर पहुंचे ट्रकों द्वारा घाट के दोनों रास्तों को बाधित कर दिया गया है। जाम को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि भेंड़ी घाट तक पहुंचने के दो रास्ते हैं जिसमें बड़ागांव से होकर व महमूदनगर के रास्ते हैं और इन्हीं दोनों रास्तों से भेंड़ी बड़ागांव व महमूदनगर के लोग कदौरा अस्पताल व बाजार आते हैं। दोनों रास्तों पर चार किमी. तक बालू लोडिंग के इंतजार में खाली बालू ट्रक खड़े होने से जाम लगा हुआ है। बताते हैं कि खाली ट्रक कदौरा बेरी रोड से होकर भेंड़ी आते हैं व लोड होकर बड़ागांव से कदौरा निकलते हैं लेकिन कुछ ट्रक बड़ागांव से घुसने पर गुरुवार शुक्रवार को रास्ता बाधित हो गया। मुख्यता अधिक बाधित महमूदनगर सडक़ पर ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि उक्त जाम के चलते भेंड़ी व डालेपुरवा के ग्राम तक एंबुलेंस व किसान अपने वाहन से नहीं आ जा सकते। वहीं ग्रामीण कहते हैं कि तीन दिन से ये आलम है और कि पचास ट्रक घाट पर लोड हो नहीं पाते और उससे पहले सौ ट्रक और इक_ा हो जाते हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। वहीं जाम को लेकर खड़े ट्रक के पीछे से निकल रहे किसान राजू पुत्र विदुर निवासी भेंड़ी ने भैंस निकालने को लेकर ट्रक हटाने के लिए कहा जिससे विवाद गालीगलौज होने पर दोनों के बीच लाठीचार्ज हो गया। घायल चालक ने पुलिस को सूचना दी जिससे ग्रामीण युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।






Leave a comment